एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका, RBI ने रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट तक बढ़ा
त्योहारी सीजन में लोगों को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है. RBI ने रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है. जिसके बाद यह तीन साल के उच्च स्तर 5.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को घोषणा की कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 50 आधार अंक (bps) बढ़ाकर तीन साल के उच्च स्तर 5.9 प्रतिशत कर दिया है.
आरबीआई द्वारा इस साल ब्याज दरों में की गई यह चौथी वृद्धि है. इससे पहले अगस्त 2022 में रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई थी और ब्याज दरों को 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया गया था. मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है.
लोन की ब्याज दरों में होगा इजाफा:
देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार ब्याज दरें बढ़ा रहा है, लेकिन फिर भी देश में महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक की तय सीमा से ज्यादा है. वहीं, आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से होम, पर्सनल और कार लोन जैसे लोन की ब्याज दरों में इजाफा होगा, जिसके चलते ईएमआई बढ़ जाएगी.