INDIA Meeting: JDU का कांग्रेस पर तंज, ‘पहली बैठक में समोसा मिला था, इस बार सिर्फ चाय-बिस्कुट’
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस और JDU में दरार
- सांसद का आरोप – कांग्रेस ने मांगा फंड
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
एजेंसी, पटना। नरेंद्र मोदी और भाजपा को अगले आम चुनावों में रोकने के लिए बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं और अब JDU सांसद के बयान से कांग्रेस के साथ खटास और बढ़ने जा रही है।
बिहार के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दो दिन पहले दिल्ली में हुई I.N.D.I.A. की बैठक को असफल करार दिया है।
सीट शेयरिंग पर नहीं हुई अब तक सहमति
बता दें, इस बैठक का मुख्य एजेंडा सीट शेयरिंग पर मंथन करना था, लेकिन वहां ऐसा कुछ हुआ, जिसके कारण नीतीश कुमार और लालू यादव नाराज हो गए। दोनों ने बैठक के बाद वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा नहीं लिया।
दरअसल, बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन कर दिया।
यह बात न कांग्रेस को रास आई, न नीतीश बाबू को। कांग्रेस नेताओं का अंदरखाने कहना है कि ममता बनर्जी कौन होती हैं यह तय करने वाली कि कांग्रेस से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा। (वहां तो इसके सबसे बड़े दावेदार राहुल गांधी हैं।)
वहीं नीतीश कुमार को उम्मीद थी कि अभी पीएम फेस पर कोई बात नहीं होगी और उन्हें संयोजक बनाया जा सकता है। लेकिन संयोजक पर बैठक में कोई बात नहीं हुई।
फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस
हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में फंड की भारी कमी हो गई है। यही कारण है कि पार्टी ने डोनेशन फॉर देश अभियान चलाया है और चंदा जुटाया जा रहा है।
सुनील कुमार पिंटू ने इस पर तंज कसते हुए कहा, फंड की कमी का बहाना कर रही कांग्रेस ने सभी से समर्थन देने के लिए रुपए देने का अनुरोध किया है। इसलिए बैठक सिर्फ चाय और बिस्कुट पर ही रह गई।