संसद की सुरक्षा चूक मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, पटिलाया हाउस कोर्ट में किया जाएगा पेश
HIGHLIGHTS
- 13 दिसंबर सामने आया था सनसनीखेज घटनाक्रम
- आरोपियों से दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ
- मास्टरमाइंड ललिता झा का टीएमसी से कनेक्शन सामने आया
एजेंसी, नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी है।ताजा खबर यह है कि मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे भी पटिलाया हाउस कोर्ट में किया जाएगा और रिमांड मांगी जाएगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अदालत में दायर अपनी रिमांड में सनसनीखेज खुलासे किए।
पुलिस ने अदालत को बताया कि वारदात के कथित मास्टरमाइंड ललित झा और उसके साथी देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे, ताकि सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर किया जा सके।