Weather Update Today: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मिचौंग, आज इन राज्यों में बारिश के आसार
HIGHLIGHTS
- चक्रवाती तूफान से 40 लाख लोग हुए प्रभावित
- चेन्नई में 6 समेत 12 लोगों की मौत हुई है
- उत्तर भारत के राज्यों में दिखा असर
एजेंसी, नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान मिचौंग कमजोर पड़ गया है। हालांकि इसके कारण होने वाली भारी बारिश का खतरा अभी टला नहीं है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में अभी भी हालात बिगड़े हुए हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को भी कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है। इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश भी शामिल है।
IMD Latest Updates: कहां-कहां बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे-जैसे यह सिस्टम उत्तर की ओर आगे बढ़ेगा, कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। 6 दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
तेलंगाना में भारी वर्षा होने की संभावना है और 6 दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण तटीय और निकटवर्ती दक्षिण आंतरिक ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना के कारण ओडिशा के दक्षिणी जिले मंगलवार रात को अलर्ट पर थे।