Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझान में भाजपा को बढ़त, 12 सीटों पर बीजेपी आगे, 11 सीटों पर कांग्रेस
HIGHLIGHTS
- Chhattisgarh Election Result LIVE: 16 टेबल में 48 अधिकारी-कर्मचारी गिनती में लगे रहेंगे।
- CG Election Result LIVE: 336 कुल लोगों को गिनती के लिए तैनात किया गया है।
- Chhattisgarh Chunav Result LIVE: सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से शुरू होगी गिनती
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन करने का जनादेश रविवार को आएगा। प्रदेश की 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान में 1.55 करोड़ मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतों से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगती है। इसके साथ ही 1,181 प्रत्याशियों के भाग्य का भी निर्णय होगा। इस चुनाव में कांग्रेस से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज समेत अन्य 12 मंत्रियों की साख दांव पर है। इसी तरह से भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत उनके कैबिनेट के 16 पूर्व मंत्री और भाजपा सांसद विजय बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद रेणुका सिंह, सांसद गोमती साय समेत अन्य के भविष्य पर भी निर्णय होना है।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Election Result 2023 Live News Updates:
CG Election Result 2023 LIVE News Updates
Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी ने 30 सीटों पर बनाई बढ़त
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस राज्य में 29 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी ने 30 सीटों पर बढ़त बनाई है।
Chhattisgarh Election Result 2023: वोटों की गिनती शुरू, सीएम बघेल बोले- सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- आज जनादेश का दिन है। जनता जनार्दन को प्रणाम। सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ।
Chhattisgarh Election Result 2023:गरियाबंद जिले में लगाए गए 14 – 14 टेबल
Chhattisgarh Election Result 2023: गरियाबंद जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14 – 14 टेबल लगाए गए हैं। गरियाबंद के कृषि उपज मंडी के परिसर मे मतगणना होगी। जिले की दोनों विधानसभाओं के कुल 18 प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला होगा। मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा की गई है। जिला पुलिस, राज्य सशस्त्र बल (CAF) एवं केन्द्रीय पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। राजिम- 20 राउंड, बिन्द्रानवागढ़ – 22 राउंड
Chhattisgarh Election Result 2023: कांग्रेस नेता ताम्रध्वज बोले- 75 सीटें पार करेंगे
Chhattisgarh Election Result 2023: चुनाव परिणाम के दिन, छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू कहते हैं, हम 75 सीटें पार करेंगे और राज्य में सरकार बनाएंगे।
Chhattisgarh Election Result 2023: कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव का दावा- कांग्रेस शानदार जीत दर्ज करेगी
Chhattisgarh Election Result 2023: भिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा, जनता ने पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी का काम देखा है। उसी आधार पर वोटिंग हुई है। कांग्रेस आज शानदार जीत दर्ज करेगी। वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मंदिर में पूजा अर्चना की।
Chhattisgarh Election Result 2023: सरगुजा में खोला गया स्ट्रांग रूम का ताला
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। आज सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी।
Chhattisgarh Election Result 2023: काउंटिंग से पहले भिलाई कांग्रेस उम्मीदवार ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती से पहले भिलाई से कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह यादव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Chhattisgarh Election Result 2023: वोटों की गिनती से पहले बोलीं लता उसेंडी- जनता का आशीर्वाद BJP के साथ
Chhattisgarh Election Result 2023: वोटों की गिनती से पहले कोंडागांव से बीजेपी उम्मीदवार लता उसेंडी का कहना है, ”बीजेपी को पूरा भरोसा है कि हम कोंडागांव की दोनों सीटें जीतेंगे। हर कोई नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि जनता और उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। जनता वर्तमान कांग्रेस सरकार से थक चुकी है।
Chhattisgarh Election Result 2023: रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिलेगी 42-55 सीटें
Chhattisgarh Election Result 2023: 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वोटों की गिनती हो रही है। बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है, बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। राज्य में हमारी 42-55 सीटें होंगी।
Chhattisgarh Election Result 2023: रायपुर में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे। रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी।
Chhattisgarh Election Result 2023: अरुण साव बोले- कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने वाली है
Chhattisgarh Election Result 2023: वोटों की गिनती पर भाजपा नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है। जब भी कांग्रेस हारने वाली होती है या हारती है थो आरोप लगाती है। कभी EVM पर सवाल उठाते हैं कभी संविधान बदलने की बात करते हैं, कभी कुछ और बात करते हैं, ये बताता है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने वाली है। वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया है।
Chhattisgarh Election Result 2023: कोनी में मतगणना की तैयारी शुरू, स्ट्रांग रूम सुबह से पहुंचने लगे कार्यकर्ता
Chhattisgarh Election Result 2023: बिलासपुर के 6 विधानसभा सीटों में हुए चुनाव के मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार की सुबह से मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगा। वहीं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पहुंचने लगे हैं। कार्यकर्ता मतगणना काउंटर के अंदर बैठकर मतगणना को नजर रखेंगे। इसके साथ ही चुनावी परिणाम को लेकर कार्यकर्ताओं की धड़कनें भी तेज हो गई है।
भविष्य पर भी निर्णय होना
भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत उनके कैबिनेट के 16 पूर्व मंत्री और भाजपा सांसद विजय बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद रेणुका सिंह, सांसद गोमती साय समेत अन्य के भविष्य पर भी निर्णय होना है।
बीते चुनावों में राजनीतिक दलों को मिले वोट प्रतिशत
वर्ष -भाजपा -कांग्रेस -एनसीपी- बसपा -जकांछ
2018 -32.8 -43.1- 0.2- 3.7- 7.4
2013 -41.04 -40.29 -0.30 -4.27 -00
2008- 40.33 -38.63- 0.52- 6.11-00
2003 -39.26 36.71- 7.02- 4.45-00
पिछली बार यह था परिणाम
विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी, जबकि भाजपा के हाथ केवल 15 सीट ही लगे थे। अन्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटें मिली थीं।
मोबाइल और वीआइपी एंट्री प्रतिबंधित
इधर मतगणना स्थल में तमाम अधिकारी कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी अधिकारी कर्मचारी बगैर मोबाइल के ही मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं मतगणना स्थल पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व मंत्रीयों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है। ऐसे मंत्री जो वर्तमान में प्रत्याशी हैं, वे केवल उन्हीं मतगणना स्थल पर प्रवेश कर पाएंगे, जहां वे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भी बगैर गनमैन के ही मतगणना स्थल में एंट्री दी जाएगी।
1,000 से ज्यादा सुरक्षा बल होंगे तैनात
जिले के मतगणना के लिए सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। तीन श्रेणियों की सुरक्षा व्यवस्था के अंदर मतगणना होगी, जिसमें जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती होगी। तकरीबन 1,000 से ज्यादा की संख्या में सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती मतगणना स्थल में होगी।
तीन बार किया जाएगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और दो टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर, जो राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा साथ ही गणना सहायक भी होंगे। मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रेंडमाइजेशन के बाद किया जाएगा। पहली रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तथा दूसरा और तीसरा रेंडमाइजेशन आब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा।
9.30 बजे पता चलेगा कि कौन आगे, कौन पीछे
डाकमत पत्रों के साथ ही 8.30 बजे से ईवीएम से गिनती शुरू हो जाएगी। हर राउंड के लिए पहले से ही समय सीमा तय कर दी गई है। उक्त अवधि में ही राउंड पूरा करना चुनौती होगी। वहीं, 9.30 बजे पहला राउंड पूरा हो जाएगा। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है। वहीं सबसे पहले नतीजे रायपुर उत्तर विधानसभा के आएंगे, जबकि सबसे अंत में रायपुर ग्रामीण विधानसभा का विधायक तय होगा।