Allergic Cough: एलर्जी से खांसी होने पर इन लक्षणों से पहचाने, ये घरेलू इलाज अपनाएं
HIGHLIGHTS
- मौसम में बदलाव के साथ इंफेक्शन और एलर्जी होने का खतरा।
- धूल, पराग कण के संपर्क में आने से होती हैं खांसी।
हेल्थ डेस्क, नई दिल्ली। मौसम में बदलाव के बाद इंफेक्शन और एलर्जी के होने का खतरा बढ़ जाता है। लोगों को ठंड के बढ़ने के साथ सर्दी और जुकाम परेशान करने लगता है। धूल, पराग कण जैसी चीजों के हम जैसे ही संपर्क में आते हैं एलर्जी से खांसी होना शुरू हो जाती है। इसका इलाज करना बहुत जरूरी है, वरना आपको अधिक समय तक परेशानी हो सकती है। कई बार यह समझ नहीं आता है कि हमें खांसी सर्दी लगने की वजह से हो रही है या एलर्जी के कारण हो रही है।
एलर्जी से खांसी होने पर ये लक्षण होते हैं-
-
- छाती में जकड़न होना
गले में खुजली मचने के बाद खांसी होना
- गले में खराश का होना
- गले के दर्द से पीड़ित होना
- पानी पीने से परेशानी का होना
- नाक और कान में खुजली से परेशानी
- नाक करे बंद होने और छींकों से परेशान होना
- बुखार का आना
- सिर में दर्द होना
एलर्जी वाली खांसी को दूर करने के उपाय
-
- तुलसी की चाय पीना से आपको फायदा हो सकता है। तुलसी वाली चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण पाए जाते हैं। यह गले के संक्रमण को कम करते हैं।
-
- खांसी में आराम लेने के लिए स्टीम लिया जा सकता है। पुदीने के पत्तों को गर्म पानी डाल दें। उसके बाद भाप लें। इससे लेकर फेफड़ों की सफाई होती है।
- अदरक को लेने से एलर्जी दूर हो सकती है। अदरक के छोटे टुकड़ों को लें। पानी में उबालकर उसको पी ल
- छाती में जकड़न होना