जमकर खेलें होली, इन ट्रिक्स से आसानी से छूट जाएगा रंग
होली में जी भरकर रंग खेलने के बाद मुसीबत तब आती है जब हम इसे छुड़ाने बैठते हैं। खासकर अगर चेहरे पर गीले वाले रंग लगाए गए हैं तो मुश्किल बढ़ जाती है। अगर आपका होली खेलने का प्लान है तो तैयारी पहले से ही कर लें। रंग खेलने से पहले और बाद में स्किन, बाल और नाखून सबको प्रोटेक्ट कर लेने से आपके त्योहार का मजा किरकिरा नहीं होगा। यहां जानें कि होली खेलने के पहले रंग से स्किन को कैसे सुरक्षित करें साथ ही बाद में रंग हटाने के लिए क्या किया जा सकता है।
पहले से करें ये तैयारी
अक्सर ऐसा होता है कि होली पहले गुलाल से शुरू होती है फिर टोली का कोई न कोई शरारती गीले रंग शुरू कर देता है। ऐसे में अगर आपने पहले से तैयारी नहीं की है तो मुश्किल हो सकती है। इसलिए आप होली खेलने निकलें या न निकलें स्किन केयर के उपाय पहले कर लें। होली वाले दिन चेहरे पर ग्लिसरिन या नारियल का तेल पहले से लगा लें। बालों में भी अच्छी तरह तेल लगा लें। ऐसा करने से आपकी स्किन के ऊपर से प्रोटेक्शन की लेयर बन जाएगी। जब रंग लगाया जाएगा तो छुड़ाने में आसानी रहेगी।
रंग लगने के तुरंत बाद ये करें
होली खेलने जाएं तो भी साथ में वैसलीन की डिब्बी रख सकते हैं। जैसे ही कोई रंग लगाए तुरंत पानी के छींटे डाल लें तो रंग पक्का नहीं होगा। पैरों और हाथों में नेल पेंट लगा लें। होली खेल के आ आ जाएं तो फिर सरसों या किसी तेल से चेहरे का रंग हटाएं। आप घी या मलाई भी इस्तेमाल कर सकते है इससे चेहरे पर जलन नहीं होगी।
लगाएं ये पैक
अब फेस पर मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक लगाएं। इसे लगाकर छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें। इसमें नींबू भी मिला लें तो रंग हल्का हो जाएगा।
लगाएं कॉफी स्क्रब
कॉफी में थोड़ा सा घी और नींबू मिलाएं। इसे चेहरे पर लगा लें। सूख जाने पर स्क्रब की तरह हटा दें।
कर सकते हैं ब्लीच
अगर चेहरे पर बहुत ज्यादा रंग लग गया है और शाम को किसी खास पार्टी का हिस्सा बनना है तो आप माइल्ड फेस ब्लीच भी लगा सकते हैं।