आ रहा 150W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, 3 अगस्त को Oneplus करेगा धमाका, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली. वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace Pro लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि फोन को 3 अगस्त शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय) लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को Oppo Shop के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी ने फोन की आधिकारिक तस्वीर भी जारी की है।

इसमें स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और ब्लैक में देखा जा सकता है। इसमें पंच-होल फ्रंट कैमरा और पीछे स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखा गया है। कंपनी OnePlus Ace Pro को चीन में उतारेगी। जबकि इसी दिन OnePlus 10T को भारत में लाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों फोन एक ही हैं।

OnePlus Ace Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Ace Pro में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 1080 x 2412 पिक्सल का फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ 16 GB तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। यह 150W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी पैक के साथ आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button