CG 2nd Phase Voting 2023: छत्‍तीसगढ़ में 40 साल से कम 96 लाख मतदाता हो सकते हैं गेमचेंजर"/> CG 2nd Phase Voting 2023: छत्‍तीसगढ़ में 40 साल से कम 96 लाख मतदाता हो सकते हैं गेमचेंजर"/>

CG 2nd Phase Voting 2023: छत्‍तीसगढ़ में 40 साल से कम 96 लाख मतदाता हो सकते हैं गेमचेंजर

Chhattisgarh Second Phase Voting 2023: दूसरे चरण के चुनाव में 40 साल से कम आयु वाले मतदाता सबसे बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। दूसरे चरण की 1.63 करोड़ मतदाताओं में लगभग 59 प्रतिशत मतदाताओं की आयु 40 साल से कम है।

HIGHLIGHTS

  1. छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 59 प्रतिशत मतदाता 40 साल से कम
  2. 40 साल से कम के युवा मतदाताओं की संख्या 96 लाख पांच हजार 614
  3. राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव युवा और महिला मतदाताओं की धुरी पर टिकी

Chhattisgarh second Phase Voting 2023: दूसरे चरण के चुनाव में 40 साल से कम आयु वाले मतदाता सबसे बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो 70 सीटों पर 40 साल से कम आयु के युवा मतदाताओं की संख्या 96 लाख पांच हजार 614 हैं, जबकि इनमें 18 से 19 वर्ष के पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 5.64 लाख हैं।

 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि दूसरे चरण की 1.63 करोड़ मतदाताओं में लगभग 59 प्रतिशत मतदाताओं की आयु 40 साल से कम है। कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के लिए यह चुनाव युवा और महिला मतदाताओं की धुरी पर टिकी है। 40 साल से कम महिला मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो इनकी संख्या 58 लाख 58 हजार 181 हैं, जो कि 61 प्रतिशत हैं।

 

16 से अधिक प्रत्याशी होने पर दो बैलेट यूनिट

अधिकारियों के मुताबिक जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां पर दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। 70 में से 20 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 16 से अधिक प्रत्याशी हैं। शेष 50 विधानसभा पर एक बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

9424 केंद्रों में वेब कास्टिंग

 

दूसरे चरण के चुनाव में 9,424 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी,जिसमें मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण दिल्ली व छत्तीसगढ़ में बैठे अधिकारी देख सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि जहां वेब कास्टिंग नहीं की जा सकेगी, वहां वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

347 आदर्श मतदान केंद्र

 

70 सीटों पर कुल 347 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं,वहीं 71 केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। साथ ही 727 मतदान केंद्रों में सिर्फ महिला अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगी।

दूसरे चरण पर एक नजर

1. 75 हजार 332 मतदान कर्मी, 14940 रिजर्व कर्मी। कुल 90272 कर्मी तैनात।

2. 100 वर्ष से अधिक- 2161 मतदाता

3. 80 वर्ष से अधिक 1 लाख 58 हजार 254 मतदाता।

 

4. 70 सीटों पर 80 हजार 595 मशीनों से चुनाव होगा।

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button