Asia Cup 2023:, एशिया कप के पहले मैच में मुल्तान में नेपाल का मुकाबला पाकिस्तान से, जानिए मैच टाइमिंग
एशिया कप 2023 का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
HIGHLIGHTS
- एशिया कप 2023 की शुरुआत आज से
- मुल्तान में खेला जाएगा पहला मुकाबला
- पाकिस्तान के सामने होगी नेपाल की टीम
मुल्तान (पाकिस्तान)। एशिया कप क्रिकेट 2023 (Asia Cup Cricket) की शुरुआत बुधवार, 30 अगस्त से होने जा रही है। आज मुल्तान में नेपाल का मुकाबला पाकिस्तान से है। पाकिस्तान को इस बार एशिया कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान और नेपाल
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका
इस बार एशिया कप में कुल 13 वनडे मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान में दो शहरों में चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
एशिया कप 2023 का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार एशिया कप के सभी मैचों को अपने ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करेगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
पाकिस्तान प्लेइंग 11 संभावित: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
नेपाल प्लेइंग 11 संभावित: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।