Nepal Earthquake: नेपाल में फिर डोली धरती, सुबह 4.38 बजे आया 3.6 तीव्रता का भूकंप, मृतक संख्या 157 पहुंची
एजेंसी, काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार के विनाशकारी भूकंप के बाद रविवार सुबह एक बार फिर धरती डोली। रविवार सुबह 4.38 बजे 3.6 तीव्रता की भूकंप दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 पहुंच गई है।
रविवार सुबह आए भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी नीचे था। शुक्रवार को आए भूकंप के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे नेपाल के लोग अब और दहशत में हैं। भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप के बाद छोटे झटके आते हैं, जिन्हें आफ्टर शॉक्स कहा जाता है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रविवार को भूकंप उत्तर प्रदेश में अयोध्या से 215 किलोमीटर उत्तर में आया। भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले में स्थित खलंगा गांव में था>
इस जिले में एक ही दिन में भूकंप के कई झटके आ रहे हैं। शुक्रवार की रात 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली झटके के बाद शनिवार को 4.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। इसका केंद्र रमीडांडा था.
शुक्रवार का भूकंप नेपाल में 2015 के भूकंप के बाद सबसे विनाशकारी था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए और 22,000 से अधिक अन्य घायल हो गए।