महुआ मोइत्रा ने BJP के खिलाफ साधा निशाना, बोलीं- अदाणी के खिलाफ FIR करे ED और CBI
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं हुई हैं। महुआ मोइत्रा ने फिर से आचार समिति पर निशाने पर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामला बनाने की साजिश चल रही है।
आचार समिति की बैठक में भी हुआ था हंगामा
2 नवंबर को महुआ मोइत्रा आचार समिति की बैठक में शामिल हुई थीं। उसके बाद महुआ मोइत्रा और विपक्ष के सांसद नाराज होकर बैठक से बाहर निकल आए थे। विपक्ष के सांसदों ने आचार समिति पर महुआ से निजी सवाल पूछने का आरोप लगाया था। महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर आचार समिति पर निशाना साधा है।
निशिकांत दुबे ने दिया महुआ को जवाब
महुआ के आरोपों पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आचार समिति के अध्यक्ष ने महुआ से कोई निजी सवाल नहीं पूछा था। उन्होंने केवल होटल व टिकट का बिल मांगा था। उन्होंने आगे कहा कि महुआ से होटल में पुरुष मित्र के आने व रुकने पर सवाल पूछा होगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।