Rajasthan Election 2023: पूर्व CM वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से किया नामांकन, कथित रिटायरमेंट के सवाल का दिया जवाब
एएनआई, झालावाड़। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कथित रिटायरमेंट के बयान पर मचे बवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने आज झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया है। अब ऐसे में अपने मन में रिटायरमेंट को लेकर कोई सवाल न रखें।
नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया से कहा कि झालावाड़ मेरा परिवार है। इस परिवार में, हम बहुत सी बातें करते हैं जिनका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं होता है। मैंने ऐसा कल इसलिए कहा क्योंकि दुष्यन्त (उनके बेटे) को देखने के बाद, उनका भाषण सुनने के बाद और लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे खुशी हुई। एक मां के रूप में मुझे खुशी थी। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मैंने अभी अपना नामांकन दाखिल किया है। रिटायरमेंट के बारे में कुछ भी अपने मन में न रखें।
वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वे (वसुंधरा राजे) हमारी वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए आज मैं यहां (झालावाड़) आया हूं। मुझे विश्वास है कि वे रिकॉर्ड मार्जिन से जीतेंगी और भाजपा भी इस विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल करेगी। हम जनता को एक सक्षम और स्थिर सरकार देने जा रहे हैं।