Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना में मृतक संख्या 11 हुई, देखिए ताजा फोटो-वीडियो
प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।
HIGHLIGHTS
- दुर्घटना स्थल पर तैनात किए गए 14 एंबुलेंस।
- दुर्घटना स्थल पर पहुंची भुवनेश्वर से बचाव टीम।
- भिड़ंत के बाद मालगाड़ी ने भी मारी टक्कर।
Train Accident in Andhra Pradesh LIVE: एएनआई, आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश में रविवार देर शाम ट्रेनों की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। हादसे की जांच जारी है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला के कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच में हुई है।
जानकारी के अनुसार ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन की एक ही ट्रैक पर भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेनों के डिब्बे टक्कर के बाद दूसरी पटरी पर गिर गए। इसी दौरान दूसरी ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, जिसने यात्री ट्रेन के डिब्बे को टक्कर मार दी।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने समय पर निकली। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन अपने समय से 15 मिनट देरी से निकली। कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन जाकर खड़ी हो गई। इसी दौरान इसी ट्रैक पर विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को आ रही थी, जिसने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। शुरुआती जानकारी में अब तक छह यात्रियों की मौत सूचना है, जबकि कई अन्य घायल हैं।
पीएम व सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पीएमओं की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की है। पीएमओं ने घायलों के परिजनों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये व घायलों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है।
पूर्व तटीय रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सीएम ने दिए निर्देश
दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद बचाव दल की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया। रविवार रात तक की जानकारी के मुताबिक, रेल हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर घायल हैं। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आदेश जारी किए हैं कि हर संभव मदद घटना स्थल पर पहुंचाई जाए। उन्होंने विशाखापट्टनम और विजयनगरम के करीबी जिलों से एंबुलेंस पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाने और इलाज के आदेश दिए हैं।
पीएम मोदी ने की रेलमंत्री से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री श्री से बात की अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।
रेल मंत्री ने किया ट्वीट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि बचाव अभियान जारी है। सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की। आंध्र प्रदेश के सीएम से बात कर राज्य सरकार और रेलवे टीमें काम कर रही हैं।