CG News:, विधानसभा चुनाव के पहले गरमाया OBC आरक्षण का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को लिखी चिठ्ठी"/> CG News:, विधानसभा चुनाव के पहले गरमाया OBC आरक्षण का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को लिखी चिठ्ठी"/>

CG News:, विधानसभा चुनाव के पहले गरमाया OBC आरक्षण का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को लिखी चिठ्ठी

राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस को 76 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक राजभवन में लंबित है। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मामला एक वर्ष से विवादों में हैं।

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। Raipur News विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण मुद्दे (OBC Reservation) पर सियासत शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhuepsh Baghel) ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Governor Vishwabhushan Harichandan) को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर मुलाकात के लिए समय मांगा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि 27 अगस्त 2023 को रायपुर में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने मुझसे निवेदन किया है कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर आपसे भेंट करना चाहते हैं। इसलिए प्रतिनिधिमंडल से भेंट करने के लिए समय व मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने रविवार को आयोजित एक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री से भेंटकर ओबीसी वर्ग को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में समुचित लाभ दिलाने के संदर्भ में अपनी मांग रखी थी। संघ ने जल्द ही 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी है।

अटका है आरक्षण विधेयक

राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस को 76 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक राजभवन में लंबित है। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मामला एक वर्ष से विवादों में हैं। इससे पहले पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके व सत्ताधारी पार्टी के बीच इस मामले पर घमासान छिड़ चुका है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के पदभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और आरक्षण मामले पर राज्यपाल से चर्चा कर चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button