Brain Metastasis : वयस्कों में कैंसर का सबसे आम कारण ब्रेन मेटास्टेसिस, जानें क्या है कारण
HIGHLIGHTS
- उल्टी हो जाना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है।
- पुष्टि होने के बाद इलाज ज़्यादातर सर्जरी द्वारा होता है।
- दूरबीन से नाक से रास्ता बनाकर ट्यूमर निकालते हैं।
Brain metastasis : वयस्को में कैंसर का सबसे आम कारण ब्रेन मेटास्टेसिस है। ऐसे मरीज़ों में लगभग 70 प्रतिशत संभावना एक से अधिक ट्यूमर की भी रहती है। ये ट्यूमर किस प्रकार के लक्षण देंगें, वह उसके आकार, प्रकार तथा स्थान पर निर्भर करता है। अक्सर ये ट्यूमर बहुत ही साधारण से लक्षण देते हैं। जैसे कि सामान्य सा सिर दर्द जिसे लोग माइग्रेन समझकर इलाज कराते रहते हैं।
उल्टी होना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण
उल्टी जैसा लगना या उल्टी हो जाना भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा मिर्गी के झटके लगना, लक़वा लगना, आवाज़ बंद हो जाना, देखने सुनने में कमी, स्वभाव में बदलाव आना, बेहोश हो जाना आदि लक्षण ब्रेन ट्यूमर की वजह से हो सकते हैं। ऐसे लक्षण के साथ जब मरीज़ न्यूरोसर्जन के पास पहुंचता है तो वह अनुमान लगा लेता है की ये संभवतः ब्रेन का ट्यूमर है।
सीटी स्केन व एमआरआइ जांच
सीटी स्केन व एमआरआइ जांच से न केवल ट्यूमर बल्कि उसके आकार, प्रकार और स्थान के बारे में तथा उसकी फैलाव के बारे में भी स्पष्ट जानकारी हो पाती है। एक बार ट्यूमर की पुष्टि हो गई तो उसके बाद इसका इलाज ज़्यादातर सर्जरी द्वारा होता है। सर्जरी के पश्चात उसे नियंत्रित मात्रा में विकिरण अर्थात रेडियोथेरेपी और कैंसर कीमोथेरपी की आवश्यकता पड़ती है।
दूरबीन से नाक से रास्ता बनाकर ट्यूमर निकालते हैं
एक अकेला डाक्टर करे इससे बेहतर ये माना गया है कि डाक्टरों की टीम जिसमें न्यूरोसर्जन, मेडिकल अंकोलाजिस्टिक और रेडियो अंकोलाजिस्टिक हो वही इसे बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। जैसे-जैसे विज्ञान का विकास हो रहा है उसी तरह ब्रेन के आपरेशन के तरीकों में भी विज्ञान के साथ जुड़कर उसमें विकास हो रहा है। अब ज़्यादातर आपरेशन न्यूरो सर्जिकल माइक्रोस्कोप द्वारा किए जा रहे है। दूरबीन के द्वारा नाक से रास्ता बनाकर भी ट्यूमर निकाल लिया जाता है।