Lucky Feet: अगर पैरों पर हैं ऐसे निशान, तो बेहद लकी हैं आप, खूब मिलती है तरक्की
हर व्यक्ति के शरीर पर कोई न कोई निशान जरूर होते हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि व्यक्ति का भविष्य कैसा होने वाला है।
HIGHLIGHTS
- निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताते हैं।
- पैरों के तलवे पर बने निशान धनवान होने के संकेत होते हैं।
- पैरों की एक समान उगलियां भाग्यशाली होने के संकेत हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। Lucky Feet: ज्योतिष शास्त्र में हमारे जीवन से जुड़ी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसमें हस्तरेखा शास्त्र भी शामिल है। कहा जाता है कि पैरों की बनावट या उन पर बने निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अलग-अलग संकेत देते हैं। ये निशान व्यक्ति के जीवन से जुड़े होते हैं। साथ ही ये बताते हैं कि व्यक्ति किस्मत वाला है और उसे जीवन में खूब तरक्की मिलने वाली है। आइए, जानते हैं उन खास निशान के बारे में।
पैरों के तलवे पर निशान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी के पैर के तलवे पर धनुष, सूर्य, चंद्र, ध्वजा, कलश, कमल का फूल, पंखा, शंख, गदा, मछली या तीर का निशान हो, तो ऐसे लोग देवी लक्ष्मी का प्रतीक माने जाते हैं। इन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होती।
एक समान उंगलियां
यदि पैरों की उंगलियां दाहिनी ओर मुड़ी हुई, मुलायम या एक समान हों, तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। ये लोग अपने जीवन में हर तरह का सुख पाते हैं।
गुलाबी या लाल तलवे
यदि व्यक्ति के पैरों के तलवे ज्यादा गुलाबी या लाल रंग के हों, तो ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है। इसके अलावा, उन्हें अपने करियर में बहुत जल्दी पदोन्नति मिलती है।
खूबसूरत पैर
यदि किसी महिला के पैर के तलवे चलते समय जमीन को स्पर्श होते हैं, तो वह बहुत भाग्यशाली होती है। इसका अर्थ होता है कि जिससे उसकी शादी होगी, उसे कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’