IND Vs AFG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, 22 साल का खिलाड़ी करेगा कप्तानी"/> IND Vs AFG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, 22 साल का खिलाड़ी करेगा कप्तानी"/>

IND Vs AFG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, 22 साल का खिलाड़ी करेगा कप्तानी

India Vs Afghanistan: टी20 कप्तान राशिद खान फिलहाल बैक इंजरी से फिट नहीं हुए हैं। टीम में स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। मुजीब बिग बैश लीग को छोड़कर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

HIGHLIGHTS

  1. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान
  2. इब्राहिम जादरान करेंगे अफगानिस्तान टीम की कप्तानी
  3. 11 जनवरी को मोहली में खेला जाएगा पहला टी20 मैच

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG T20I Series: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। टीम में चोटिल राशिद खान को भी रखा गया है। हालांकि वह सीरीज में शायद ही खेल पाएंगे। अफगान ने 22 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को कप्तानी सौंपी है। जिन्होंने यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम का नेतृत्व किया था।

 

मुजीब उर रहमान और राशिद खान की वापसी

 

टी20 कप्तान राशिद खान फिलहाल बैक इंजरी से फिट नहीं हुए हैं। टीम में स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। मुजीब बिग बैश लीग को छोड़कर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। बैकअप विकेटकीपर के रूप में इकराम अलीखिल को शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइस अशरफ ने कहा कि हमें तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर आने की खुशी है। टीम इंडिया शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। अफगान का उनके खिलाफ टी20 सीरीज में प्रतिस्पर्धा करते देखना सुखद होगा। हमारा मानना है कि हमारी टीम अब कमजोर नहीं है। हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Squad For T20I Series Against India)

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल (Afghanistan Vs India T20I Series 2024 Schedule)

 

11 जनवरी, पहला टी20, मोहली

14 जनवरी, दूसरा टी20, इंदौर

17 जनवरी, तीसरा टी20, बेंगलुरु

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button