सीएम बघेल ने रायगढ़ जिले में 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण…….
रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के दौरे पर हैं, इसी के साथ वह आमजनों से भेंट मुलाकात कर अपनी विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर से देखने का प्रयास कर रहे है. इस बीच सीएम बघेल ने कई मुख्य घोषणाएँ की है, उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने के आदेश जारी किए है. उन्होने कहा की वह यह भी सुनिश्चित करें कि फ्लाई एश का नदियों में प्रदूषण ना होने पाए.
वहीं हाथियों का उत्पात जिलों मेन बढ़ता जा रहा है, इसपर सीएम ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नरवा का काम तेजी से करने के आदेश दिये हैं, उन्होने यह भी कहा की पानी की सुविधा होने से हाथी बाहर नहीं जाएंगे.इसी के साथ सीएम भूपेश बघेल ने यह महत्वपूर्ण घोषणाएँ की है.वाटर रिचार्जिंग के लिए तेजी से कार्य करें.महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से दूर करना है.जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम तेजी से करें.
शहर की सभी खराब सड़कों को तेजी से ठीक करें जो भी आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी.वहीं आज मुख्यमंत्री बघेल ने रायगढ़ जिले में 403 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ नगर निगम को सड़कों को ठीक करने हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि रायगढ़ के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब भवन के लिए भू-खण्ड उपलब्ध कराने कलेक्टर को दिए निर्देश.प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा भी की.