World Cup Records: रिकॉर्ड टूटने के बाद सचिन तेंडुलकर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, ‘अब INDvsPAK मुकाबले की तैयारी’
World Cup Records: रिकॉर्ड टूटने के बाद सचिन तेंडुलकर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, ‘अब INDvsPAK मुकाबले की तैयारी’
दो बार का चैंपियन भारत वनडे विश्व कप में अपने अगले मैच में 1992 के विजेता पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
HighLights
- अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की रिकॉर्ड तोड़ पारी
- अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से महामुकाबला
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप क्रिकेट के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी खेली और विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ICC ODI World Cup के नौवें मैच के बाद सचिन तेंडुलकर ने अपने एक्स हेंडल पर रोहित शर्मा के साथ ही जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर भी लिखा।
बुमराह और रोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों को टीम के बाकी गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अच्छा समर्थन मिला। इस विश्व कप में टीम इंडिया के दोनों मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने योगदान दिया है। इससे 14 अक्टूबर के लिए अच्छी तैयारी हो गई है। – सचिन तेंडुलकर ने एक्स हेंडल पर लिखा
दो बार का चैंपियन भारत वनडे विश्व कप में अपने अगले मैच में 1992 के विजेता पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड
-
- 2011 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सचिन तेंडुलकर ने 44 वर्ल्ड कप मैचों में 6 शतक लगाए थे।
-
- अब रोहित शर्मा ने अपने 19वां विश्व कप मैच में सातवां शतक लगाकर तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
-
- रोहित शर्मा ने 556 छक्के लगाकर क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है।
-
- रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे ज्यादा शतक भी लगाया है। इस मामले में विराट कोहली (47) और सचिन तेंडुलकर (49) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं।
-
- रोहित ने वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड वार्नर और रोहित दोनों ने विश्व कप में 19 पारियों में 1,000 रन पूरे किए।
-
- रोहित का 63 गेंदों में बनाया गया शतक वनडे विश्व कप में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान कपिल देव के नाम था।