Bilaspur News: फोन पर मिलें यह चार आफर, तो तुरंत संभल जाएं, हो सकता है धोखा"/>

Bilaspur News: फोन पर मिलें यह चार आफर, तो तुरंत संभल जाएं, हो सकता है धोखा

Beware Of Cyber Crime: आपके पास भी ऐसे फोन काल या मैसेज आ रहे हैं तो संभल जाएं। आप ठगे जा सकते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. लोन का ब्याज कम करने का झांसा
  2. मूवी रेटिंग
  3. बिजली बिल होल्ड करने की धमकी

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। साइबर फ्राड से बचने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाती है। ठगी के तरीके बताए जाते हैं, जिससे आम लोग इन ठगों से बच सकें। वहीं ठग नए-नए ठगी के तरीके निकाल लेते हैं। अगर फोन पर आपको यह चार आफर मिल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। यह धोखा है। यह आफर सिर्फ आपको ठगने के लिए है। इसलिए अगर आपके पास भी ऐसे फोन काल या मैसेज आ रहे हैं तो संभल जाएं। आप ठगे जा सकते हैं।

 
लोन का ब्याज कम करने का झांसा

 

ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। अब बैंक और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर ठग फोन कर रहे हैं। ये लोग खुद को बैंक या फाइनेंस कंपनी की लोन शाखा का कर्मचारी बताते हैं। झांसा देते हैं कि लोन का ब्याज कम हो जाएगा। काल कर यह लोग खाते की जानकारी ले लेते हैं, फिर अलग-अलग शुल्क के नाम पर रुपये ले लेते हैं।
 

 

मूवी रेटिंग

 

ठगों ने बेरोजगारों को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी रेटिंग और आनलाइन टास्क का झांसा दिया जा रहा है। मूवी रेटिंग के नाम पर रुपये जमा करवाए जाते हैं। कुछ फायदा करा दिया जाता है। इसके बाद फिर मोटी रकम जमा करवाई जाती है और ठगी कर ली जाती है।

 

वर्क फ्राम होम

 

वर्क फ्राम होम का झांसा देकर ठगी हो रही है। अलग-अलग कंपनियों के नाम से ठग फोन करते हैं। बेरोजगारों को ठगते हैं। यह लोग वर्क फ्राम होम का झांसा देते हैं। सिक्योरिटी मनी से लेकर रजिस्ट्रेशन शुल्क तक जमा कराने का झांसा देकर ठगी करते हैं।

 

बिजली बिल होल्ड करने की धमकी

 

बिजली का बिल होल्ड करने की धमकी देकर ठगी की जा रही है। ठग फोन करते है, बिजली का बिल होल्ड हो गया है। 24 घंटे में इसे जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा पावर सप्लाई बंद कर दी जाएगी। तब तुरंत रुपये जमा कराने की जल्दबाजी न करें, क्योंकि बाकायदा बिजली कंपनी के नाम से एसएमएस आएगा और आप आनलाइन पैसे ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हो जाएंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button