Israel-Hamas War: युद्धविराम के कुछ ही घंटों में हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा, 13 इजरायली नागरिक भी शामिल
इजरायल-हमास के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है। संघर्षविराम के होते ही हमास ने 25 बंधकों को छोड़ दिया है। हमास ने 13 इजरायली और 12 थाइलैंड के नागरिकों छोड़ा हैं।
एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल-हमास के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है। संघर्षविराम के होते ही हमास ने 25 बंधकों को छोड़ दिया है। हमास ने 13 इजरायली और 12 थाइलैंड के नागरिकों छोड़ा हैं। संघर्षविराम के शर्तों के तहत 4 दिन तक हमास और इजरायल के बीच कोई युद्ध नहीं होगा। अब इजरायल भी फलस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने 12 थाईलैंड के नागरिकों के छूटने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमला किया था। उसके बाद हमास ने कई लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे, जिनमें 12 थाईलैंड के नागरिक भी थे। संघर्षविराम के शुरू होने के बाद ही हमास ने इन्हें छोड़ दिया है।
13 इजरायली नागरिकों को छोड़ा
एजेंसी ने बताया कि सूत्रों के हवाले से हमास ने 13 इजरायली