Vidhan Sabha Chunav Result Date 2023: 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के चुनाव नतीजे, जानिए देश के लिए क्यों अहम है यह तारीख
HIGHLIGHTS
- 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान
- घोषणा होते ही लगी आदर्श आचार संहिता
- 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
एजेंसी, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिन अन्य दो राज्यों में चुनाव होने हैं, वे हैं – तेलंगाना और मिजोरम।
इन विधानसभा चुनावों को देश में सत्ता का सेमीफाइनल करार दिया जा रहा है। कारण- इनके ठीक बाद देश में आम चुनाव होंगे। राजनीति के जानकारों का मानना है कि 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों का असर लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) पर पड़ सकता है।
भाजपा बनाम कांग्रेस की सबसे बड़ी लड़ाई
मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सबसे बड़ी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यहां कोई बड़ा क्षेत्रीय दल नहीं है। देखने यही होगा कि INDIA गठबंधन बनने के बाद क्या आम आदमी पार्टी, सपा, बसपा जैसी पार्टियां भी इन राज्यों में प्रत्याशी उतारेंगी।
कारण यह है कि ये दल प्रत्याशी उतारते हैं तो इसका सीधा नुकसान कांग्रेस को होगा। वैसे चुनाव तारीखों का एलान होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।
देश में सत्ता के सेमीफाइनल की लड़ाई
इन चुनावों के नतीजे पूरे देश की राजनीति पर असर डालेंगे। साल 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होंगे।
यदि भाजपा को यहां जीत मिली तो लोकसभा चुनाव में जीत का दावा और मजबूत होगा। वहीं कांग्रेस को जीत मिली तो यह दावा किया जाएगा कि मोदी का जादू खत्म हो गया है।
इस तरह दोनों प्रमुख दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। कांग्रेस को जीत मिलती है तो उसके नेता राहुल गांधी को श्रेय देंगे, जिससे उनको पीएम उम्मीदवार बनाए जाने का दावा मजबूत होगा। कांग्रेस हारी तो INDIA गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होगी और टीएमसी, आम आदमी पार्टी जैसे क्षेत्रीय दल हावी होंगे।