Yoga For Eyesight: ज्यादा स्क्रीन टाइम के कारण कमजोर हो रही आंखें तो जरूर करें ये योगासन
HIGHLIGHTS
- योगासन का अभ्यास करने से लिए जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को ऊपर करें और जोड़ लें।
- लोगों को स्क्रीन टाइम बढ़ जाने के कारण आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही है।
- यदि स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के कारण आपकी भी आंखों का नंबर तेजी से बढ़ रहा है तो आप इन योगासनों का अभ्यास रोज कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। आजकल अधिकांश लोगों को काम लैपटॉप या कम्प्यूटर के बिना पूरा नहीं होता है। ऑफिस में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर काम पूरा करने से बाद यदि आप घर पहुंचते हैं तो फिर खुद का मोबाइल देखने बैठ जाते हैं। ऐसे में लोगों को स्क्रीन टाइम बढ़ जाने के कारण आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही है। यदि स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के कारण आपकी भी आंखों का नंबर तेजी से बढ़ रहा है तो आप इन योगासनों का अभ्यास रोज कर सकते हैं।
वृक्षासन (Tree Pose)
इस योगासन का अभ्यास करने से लिए जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को ऊपर करें और जोड़ लें। इसके बाद एक पैर को दूसरे पैर की थाई पर रखें। इस दौरान प्रयास करें कि आपका पैर पेल्विक रीजन के पास हो। इस अवस्था में 20-30 सेकंड तक रहना के बाद सामान्य अवस्था में आ जाए। फिर वही चरण दूसरे पैर से भी दोहराएं।