LIVE: G-20 में मेहमानों का आगमन शुरू, देर रात 2.15 बजे रवाना होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, द्विपक्षीय वार्ता कल
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी जकार्ता से नई दिल्ली रवाना हुए
- कल सुबह भारत पहुंच जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
- देखिए तैयारियों के फोटो-वीडियो
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। गुरुवार से मेहमानों का आना शुरू हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज रात 2.15 बजे रवाना होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जकार्ता से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी वहां आसियान-इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे।
20 से अधिक वैश्विक नेताओं का मोदी से वार्ता का आग्रह
-
- जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 28 देशों के नेता नई दिल्ली आ रहे हैं।
-
- इनमें से कम से कम 20 देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। समस्या यह है कि पीएम मोदी को दो दिनों तक चलने वाली बैठक में कई सत्रों में हिस्सा लेना है।
-
- जाहिर तौर पर पीएम मोदी के पास वक्त की कमी होगी।
-
- अब तक पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता का फैसला हो चुका है।
-
- सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मोदी की मुलाकात 11 सितंबर को होने की उम्मीद है।
- इनके अलावा मिस्त्र, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, नीदरलैंड और स्पेन ने मोदी से औपचारिक मुलाकात का आग्रह किया गया है।