MP News: नीमच के आमिर ने अमर शर्मा बनकर उज्जैन की युवती से किया दुष्कर्म
MP News: नीमच के आमिर ने अमर शर्मा बनकर उज्जैन की युवती से किया दुष्कर्म
MP News: उज्जैन चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवती को नीमच में मार्च में आयोजित मेले में आमिर नामक युवक अमर शर्मा बनकर मिला था। आमिर ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
नीमच पहुंची युवती तो पता चली असलियत
वह चार माह तक युवती के साथ लिव इन में रहा और अपने पिता आरिफ को मोहनलाल शर्मा बनाकर युवती के स्वजन से मिलवाया था। चाबी के छल्ले की दुकान लगाने पर युवती से दो लाख रुपये भी ले लिए। युवती कुछ दिन पूर्व नीमच पहुंची तो उसे पता चला कि अमर का असली नाम आमिर है। जहां आमिर ने युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया।
मेले में हुई थी पहचान
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती मेले में दुकान लगाती है। मार्च में नीमच में आयोजित मेले में उसने दुकान लगाई थी। जहां चाबी के छल्ले की दुकान लगाने वाले युवक से उसकी पहचान हो गई थी। युवक ने अपना नाम अमर शर्मा बताया था। जिसके बाद दोनों के बीच बात बढ़ने लगी।
युवती को दिया शादी का झांसा
अमर ने युवती को शादी करने का झांसा दिया और कहा कि वह उज्जैन में ही दुकान लगाना चाहता है। इसके बाद वह 22 मार्च को उज्जैन में युवती के घर पहुंच गया। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और लिव इन में रहने लगा। इसके बाद चार माह तक उज्जैन में रहकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
मंदसौर में दुकान लगाने का कहकर हुआ गायब
23 जुलाई को अमर ने युवती को कहा कि वह मंदसौर में दुकान लगाएगा और वह मंदसौर चला गया था। जहां उसने अपना माेबाइल बंद कर दिया। परेशान युवती उससे मिलने मंदसौर चली गई थी। शादी करने की बात पर युवक ने युवती से कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अभी शादी नहीं कर सकते है। इसके बाद वह युवती के साथ उज्जैन आया और 5 अगस्त को नीमच चला गया था। उसने कहा था कि 7 अगस्त को वह परिवार को लेकर उज्जैन आएगा और शादी करेगा। इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद हो गया था।
युवती नीमच पहुंची तो अमर का नाम आमिर पता चला
युवती अमर को तलाशते हुए 12 अगस्त को नीमच पहुंची तो वहां नया बाजार बैंड वाली गली में अमर उर्फ आमिर का घर मिला था। जहां उसे पता चला कि अमर का असली नाम आमिर है और वह दूसरी जाति का है। आमिर ने युवती को कहा कि वह अपना धर्म बदल लेगी तो वह उससे शादी कर लेगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पिता को मोहनलाल बनाकर मिलवाया
युवती ने पुलिस को बताया कि आमिर ने अपने पिता आरिफ को उससे तथा स्वजन से मोहनलाल शर्मा बताकर मिलवाया था। इसके अलावा चाबी के छल्ले की दुकान लगाने के नाम पर युवती से दो लाख रुपये भी ले लिए हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित आमिर के खिलाफ धारा 376, 376 एन 506, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 के तहत केस दर्ज किया है।