Weekly Prediction: फिर हो जाएं भारी बारिश के लिए तैयार, IMD ने इस हफ्ते के लिए जारी किया अनुमान
नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों के लिए पिछला हफ्ता मुश्किल भरा रहा। अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ। ताजा खबर यह है कि मौसम विभाग ने इस हफ्ते के लिए भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुसार, उत्तरी ओडिशा और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड पर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे अगले पांच दिनों में मध्य भारत और आसपास के पूर्वी भारत में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम ब्यूरो ने कहा, पश्चिमी तट पर बारिश बढ़ेगी, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कम से कम दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी।
स्काईमेट वेदर सर्विसेज में जलवायु और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया, कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित पूर्वी और मध्य भारत में बारिश बढ़ेगी। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, विदर्भ में भी बारिश बारिश हो सकती है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और पहाड़ी हिस्सों में भी अच्छी बारिश होगी
दिल्ली में उतरा यमुना का पानी
दिल्ली में यमुना का पानी तेजी से घट रहा है। इसके बाद निचले इलाकों में भी हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। अब निचले इलाकों में जलजमाव के कारण हुई गंदगी को साफ करने का काम चल रहा है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। रविवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे भूस्खलन हुआ, जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं।