Parliament Today LIVE: राज्यसभा में उठा अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा, पढ़िए बयानबाजी
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है। आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है। अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा गर्माया है। विपक्ष दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के नेता कांग्रेस नेता के बचाव में हैं।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाते हुए कहा, “उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सिर्फ ‘नीरव मोदी’ कहा था। नीरव का मतलब शांत, मौन है। आपने उन्हें इस बात पर निलंबित कर दिया?”
विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लोकसभा में गिर गया। पीएम मोदी के भाषण (PM Modi Spech) के बाद ध्वनि मत से इसे खारिज कर दिया गया। विपक्ष इससे पहले ही सदन छोड़कर चला गया था। पीएम ने मणिपुर पर भी अपनी बात रखी, लेकिन इसकी मांग करने वाला विपक्ष इसे सुनने के लिए सदन में मौजूद नहीं था।
अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) लोकसभा से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
अधीर रंजन चौधरी मुद्दे पर सोनिया ने बुलाई बैठक
अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्यों हुई कार्रवाई
-
- यह कार्रवाई सदन में गलत आचरण और देश की छवि को गलत तरीके से पेश करने के लिए की गई।
-
- उन पर सदन की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान डालने का आरोप भी सत्ता पक्ष ने लगाया।
-
- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान चौधरी ने सदन में पीएम सहित सरकार के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी।
- सरकार की आपत्ति के बाद इनमें से कई अंशों को तुरंत ही कार्यवाही से हटा दिया गया।