लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ समेत 10 शूटर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
नई दिल्ली. कुख्याय गैंगस्टर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़, पंजाब पुलिस की कस्टडी में मौजूद लॉरेश विश्नोई, दुबई में मौजूद गैंगस्टर सचिन विश्नोई, काला जठेड़ी, और मुसेवाला हत्याकांड में फरार शुटर्स दीपक मुंडी व लॉरेश गैंग के अन्य गुर्गों समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हाल मे ही एक चार्जशीट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मे दाखिल की।
चार्जशीट दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके के एक रियल स्टेट बिजनसमैन की हत्या की साजिश रचने और उससे एक करोड़ की प्रोटेक्शन मनी की डिमांड करने आपराधिक साजिश रचने की संगीन धाराओं में दाखिल की गई है। मोहन गार्डन इलाके में 30 मार्च 2021 को एक बिजनेसमैन के दफ्तर पर गोल्डी लॉरेश विश्नोई और सचिन बिश्नोई के गुर्गों ने एक शूटआउट को अंजाम दिया था। जिसमे बिजनेसमैन के दोनो पैरों में गोली लगी थी।
इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पांच शूटर्स को राजस्थान के हनुमान गढ़ और श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया था। नीमच से गैंग के एक हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी।
इसके अलावा तिहाड़ जेल, गुरुग्राम और रोहतक जेल में बंद लॉरेश गैंग के छह शूटर्स की भी गिरफ्तारी की गई थी। स्पेशल सेल चार्जशीट में खुलासा हुआ था की कनाडा में बैठा गोल्डी बरार दुबई में मौजूद सचिन विश्नोई लगातार दिल्ली हरियाणा की जेलों में बंद लॉरेंस गैंग के शुटर्स से बात करता था लॉरेश बिश्नोई भी जेल के अंदर से ही अपने नेटवर्क को अंजाम देने के लिए गुर्गों को आदेश कर रहा था। वही जेल के अंदर से लॉरेश के गुर्गे जेल के बाहर अपने गुर्गों को इस शूटआउट के प्लान की तैयारी के आदेश भी दे रहे थे। चार्जशीट के मुताबिक इस गैंग के शुटर्स के कब्जे से पांच हथियार और करीब 80 कारतूस बरामद हुए थे।