अमेरिका की सेकेंड लेडी Usha Chilukuri Vance ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से ली है मास्टर डिग्री, पढ़ें फुल अपडेट
अमेरिका की सेकेंड लेडी बनने जा रहीं ऊषा की अपने पति जेडी वेंस से मुलाकात लॉ स्कूल में हुई थीं। यहीं से उनकी बातचीत बढ़ी और फिर बात शादी तक जा पहुंची। साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली। आज इनके तीन बच्चे हैं। आज दोनों ही एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। ऊषा ने चुनाव में एक अहम भूमिका निभाई है।
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी चुनाव में पति का मजबूती से दिया साथ
- राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप भी कर चुके हैं तारीफ
- आंध्र प्रदेश में बरसों पहले रहता था ऊषा का परिवार
Usha Chilukuri Vance Education: हिस्ट्री में ली है बैचलर डिग्री
डॉक्टर ऑफ़ लॉ की उपाधि की हासिल
ऊषा ने येल यूनिवर्सिटी से ही लाॅ की डिग्री ली है। इसके साथ ही, येल लॉ स्कूल से ही डॉक्टर ऑफ़ लॉ की उपाधि हासिल की थी।
लॉ स्कूल में हुई थी जेडी वेंस से मुलाकात
येल लॉ स्कूल में ही उनकी मुलाकात जेडी वेंस से हुई थी। मुलाकातें बढ़ीं और फिर साल 2014 में एक समारोह में उन्होंने शादी कर ली थी। एक हिंदू पुजारी ने उनका संपन्न कराया। अब उनके तीन बच्चे हैं, जिनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है।
ट्रंप ने की है तारीफ
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए ऊषा की तारीफ की। उन्होंने वाइस प्रेसीडेंट की वाइफ को प्रभावशाली बताया है। वहीं, ऊषा की जीत के बाद आंध्र प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है।
20 जनवरी को शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप प्रेसीडेंट का पद संभालने जा रहें हैं। 20 जनवरी, 2025 को वे शपथ लेने जा रहे हैं। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।