दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और सूरजमुखी तेल के भाव गिरे, चावल महंगा
नयी दिल्ली: विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और सूरजमुखी तेल के भाव गिर गए जबकि चावल महंगा हो गया वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे। तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 29 रिंगिट बढ़कर 4124 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोया तेल का मार्च वायदा 0.05 सेंट की बढ़त लेकर 61.78 सेंट प्रति पौंड हो गया।