वर्षा ऋतु में बच्चों की त्वचा का रखें विशेष ख्याल
Skin Care: बच्चों की त्वचा बहुत संवदेनशील होती है और बच्चों की त्वचा का ध्यान रखना बड़ों की जिम्मेदारी है। वर्षा ऋतु में अक्सर लोग यह समझते हैं कि त्वचा का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी नहीं लेकिन इन दिनों इसका बहुत ध्यान रखना होता है।
ब्यूटी विशेषज्ञ सीमा सोनी के अनुसार, इस मौसम में भी बच्चों को माश्चराइजर लगाते रहें, क्योंकि उनकी त्वचा नाजुक होती है और भीगने या पानी के ज्यादा संपर्क में आने से त्वचा की नमी और चिकनाहट खत्म होती है। मौसम में उमस बढ़ जाती है तो बच्चों को अधिक खुजली और निशान होने लगते हैं। इससे उन्हें राहत दिलाने के लिए माश्चराइजिंग लोशन का प्रयोग करें। इससे उनकी त्वचा पर इस मौसम में होने वाले रूखेपन की समस्या और निशान होने की आशंका से बचा जा सकता है।
बच्चों और बड़ों के लिए जिस तरह शैंपू और साबुन अलग आते हैं, उसी तरह क्रीम आदि भी अलग आते हैं और उन्हीं का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि बड़े और बच्चों की त्वचा व बाल में अंतर होता है। बच्चों के बाल धोने के लिए ऐसे शेंपू का उपयोग नहीं करें जो बहुत सख्त हो। उनके लिए माइल्ड शेंपू का उपयोग करें क्योंकि उसमें हानिकारक रसायन अपेक्षाकृत कम होते हैं। पानी में ज्यादा खेलने से उनकी त्वचा और बालों पर कई बार नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अक्सर देखा गया है कि पानी में ज्यादा देर तक रहने से त्वचा रूखी भी हो जाती है और त्वचा पर निशान भी बन जाते हैं। बाल गीले रहने से सिर में फंगस भी हो जाती है। बाल हमेशा सूखे ही रखें। अगर बरसात से बाल गीले हो गए हैं तो सबसे पहले उन्हें अच्छी तरह सुखा लें और फिर साफ कंघी से बालों को सुलझाएं।
इस मौसम में बालों में तिल के तेल से मालिश करें क्योंकि यह जड़ो को मजबूत बनाता है। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धोएं। इस मौसम में सप्ताह में कम से कम दो बार बालों में तेल लगाएं। तेल लगाने के बाद शैंपू करें तो कंडिशनर भी लगाएं।