डायबिटीज बन सकती है किडनी फेलियर का कारण, समय से शुरू करें इलाज
Diabetes: जब भी कोई बीमारी होती है तो वह शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करती है। डायबिटीज भी ऐसी ही एक बीमारी है, जिसके कारण किडनी की समस्या हो सकती है। डायबिटीज वाले हर तीन में से लगभग एक वयस्क को किडनी की बीमारी होती है। डायबिटिक किडनी बीमारी तब होती है जब किडनी के फिल्टर (ग्लोमेरुली) डेमेज हो जाते हैं और किडनी खून से यूरिन में असामान्य मात्रा में प्रोटीन रिलीज करने लगती है।
किडनी रोग विशेषज्ञ डा. जयसिंह अरोरा के अनुसार, टाइप वन डायबिटीज के रोगियों में टाइप टू डायबिटीज वाले रोगियों की तुलना में किडनी से संबंधित बीमारियों की आशंका अधिक होती है। इसके लक्षण भूख न लगना, वजन घटना, सूखी खुजली वाली त्वचा, पैरों में सूजन, बार-बार यूरिन आना, बार-बार बीमार होना आदि हैं। यह स्थिति शरीर के लिए खतरनाक हो सकती है। अगर इलाज न किया जाए तो किडनी भी फेल हो सकती है।