छोटे बच्चों के दांत में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं, दांत में कीड़ा लग जाए तो क्या करें? जानें सबकुछ
क्या आप जानते हैं कि बच्चों के हेल्दी टीथ (स्वस्थ दांत) हेल्दी परमानेंट टीथ में काफी ज्यादा मदद करते हैं? इसलिए बच्चों के दांतों की देखभाल करना बहुत जरूरी है. कई बार बच्चों के दांतों में कीड़े भी लग जाते हैं जिससे काफी दर्द हो सकता है. कई माता-पिता इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि बच्चों के दांतों में कीड़े लगने से रोकने के लिए क्या करना चाहिए और अगर कीड़े लग जाए तो क्या करें? ऐसे में यहां, हम आपको बच्चों के दांतों में कीड़े लगने का इलाज और इसे रोकने के लिए क्या कर सकते हैं इस बारे में बता रहे हैं. इससे आपका बच्चा चमकदार और स्वस्थ मुस्कान के साथ बड़ा हो सकेगा.
बच्चों के दांतों को कीड़े से कैसे बचाएं?
- बहुत ज्यादा चॉकलेट, चीनी, गुड़ जैसी मीठी वस्तुएं खाने में न दें.
- बच्चों को सुबह-शाम दोनों वक्त ब्रश करने की आदत डाले.
- कई बार ज्यादा गर्म वस्तुएं खाने से भी दांतों की समस्याएं हो सकती है इनसे बचे.
- फास्ट फूड या तैलीय पदार्थ बच्चों को खाने में न दें.
- दांतों को पर्याप्त न्युट्रिशन दें नहीं तो ये समस्या आसानी से बढ़ सकती है.
- बच्चे के दांत में कीड़े लगने पर क्या करें और क्या नहीं?
- बच्चों के दांतों में कीड़े लगने या कोई अन्य समस्या होने पर सबसे पहले अपने बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. वे आपके बच्चे की उम्र और स्थिति की गंभीरता के आधार पर ट्रीटमेंट देने में आपकी सहायता करेंगे.
- ट्रीटमेंट की बात करें तो ये इसकी गंभीरता पर निर्भर करता है.
- आपका दंत चिकित्सक फ्लोराइड ट्रीटमेंट रिकमेंड कर सकता है जैसे कि फ्लोराइड टूथपेस्ट. कड़े लगने से हुई दांतों की सड़न के अधिक गंभीर मामलों में सीलेंट की जरूरत पड़ सकती है.
- घरेलू उपचार में फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर बच्चों को कुल्ला करवाएं. इससे दांतों में लगे कीड़े खत्म हो जाते हैं.
- दांतों में कीड़े लगने पर क्या नहीं करना चाहिए इसकी बात करें तो सबसे पहले टॉफी, चॉकलेट, चीनी, गुड़ जैसी मीठी चीजों को देना बिल्कुल कम कर दें. बच्चों के सोने से पहले दूध या खाना दिया है तो ब्रश कराना न भूले.
- ब्रश न कराने पर रात में बैक्टीरिया को पनपने का मौका मिलता है. इससे दांत में कीड़े लग जाते है और वह खोखले होने लगते हैं.
- दांतों में कैविटी ज्यादा गहरी होने पर रूट कैनाल कराने की भी जरूरत पड़ जाती है.