‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने माफी मांगने से किया इनकार, कहानी के
मुंबई. ‘आदिपुरुष’ पर चौतरफा घिरने के बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने एक बयान जारी कर बताया कि डायलॉग बदले जाएंगे। फिल्म को लेकर लोगों की ओर से निगेटिव प्रतिक्रियाएं आ रही थीं। खासकर हनुमान के डायलॉग पर विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दिया। इसके अलावा भी फिल्म के कई डायलॉग हैं जिन पर सोशल मीडियाा पर नाराजगी देखी गई। मनोज मुंतशिर ने कहा कि 5 लाइनों के लिए कुछ लोगों की भावनाएं आहत हैं। वह भावनाओं का सम्मान करते हैं और जल्द ही नए डायलॉग के साथ फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। रविवार को मनोज मुंतशिर कई टीवी चैनलों में इंटरव्यू देते दिखे। उन्होंने साफ कहा कि वह इस बारे में माफी नहीं मांगेंगे। डायलॉग में सुधार किए जा रहे हैं।
‘माफी का सवाल ही नहीं’
कई राजनीतिक हस्तियों ने भी फिल्म की कहानी और डायलॉग को लेकर मेकर्स से माफी की मांग की। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स तो लिख ही रहे हैं। जी न्यूज के साथ एंक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने माफी मांगने के सवाल पर कहा, ‘मैं माफी बिल्कुल भी नहीं मांगता। माफी से बड़ा भी कुछ होता है… जब आप माफी मांगते हैं तो आप अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। मैं क्षमा मांगने की बजाय इसे एक्शन में बदल रहा हूं।’
स्क्रीनप्ले पर ओम राउस से सवाल पूछें- मनोज
मनोज मुंतशिर से जब फिल्म के एक सीन को लेकर पूछा गया कि लक्ष्मण को जब शक्ति लगती है तो संजीवनी बूटी के बारे में विभीषण की पत्नी जानकारी दे रही हैं ये किस रामायण से लिया गया है? मनोज मुंतशिर कहते हैं, ‘इन किरदारों के लिए आपको ओम राउत से बात करनी होगी। हमारी कहानी रामायण से प्रेरित है। हमारी कहानी रामायण के कुछ हिस्से से है। हमने पूरी रामायण दिखाई भी नहीं है। स्क्रीनप्ले के अडॉप्शन के लिए मुझसे किसी भी तरह का सवाल नहीं होना चाहिए। कथा के लिए मुझसे किसी भी तरह का सवाल नहीं होना चाहिए। आज हमारे सामने सवाल डायलॉग का है। इसके लिए तारीफ होनी चाहिए कि हमने इसके डायलॉग को बदलने का फैसला किया है।’
ओम राउत के पास कहानी को लेकर जवाब होगा- मनोज
मनोज मुंतशिर फिल्म के सीन को लेकर आगे कहते हैं, ‘क्रेडिट में डायलॉग और लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर है। इस बात पर आपको ओम राउत इतने अच्छे उत्तर देंगे कि एक-एक प्वॉइंट के साथ, रेफरेंस के साथ जवाब मिलेगा। इसके लिए आपको उनसे बात करनी होगी।’ मनोज मुंतशिर आगे कहते हैं, ‘मेरा विश्वास फिल्म के स्क्रीनप्ले पर है। अगर ओम राउत ने ये चरित्र निकाला है तो उनके पास इसका रेफरेंस होग’