1 शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का ऐलान…

 नई दिल्ली. रेटिंग एजेंसी ने इक्रा ने बुधवार को तिमाही नतीजे घोषित किया था। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.40 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में इक्रा को 33.40 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। साल दर साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 15 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, कंपनी ने 130 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

1300% का डिविडेंड देगी कंपनी 

कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 40 रुपये का डिविडेंड देने की सलाह दी है। इसके अलावा कंपनी ने 90 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को कंपनी ने 130 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर इनवेस्टर्स को 1300 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, पिछले साल इक्रा ने 28 रुपये का डिविडेंड दिया था।  

इस साल इक्रा 125.50 करोड़ रुपये का भुगतान डिविडेंड पर करेगा। पिछले साल यह 27 करोड़ रुपये ही था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 4760.20 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

Ex-Dividend डेट कब है? 

इक्रा ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी किया है। कंपनी ने 28 जुलाई 2023 के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। इक्रा का मार्केट कैप 4,598.43 करोड़ रुपये का है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button