कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगा तापमान, जानिए अपने जिलें का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल संभागों के जिलों के साथ गुना और ग्वालियर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की हैं। प्रदेश के ज्यादातर इलाको में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है। रतलाम में सबसे ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। हालांकि आईएमडी की माने तो 15 मई तक लू चलने की संभावना नहीं हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर भी शुरू हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाको में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता हैं।