उद्धव ठाकरे के प्लान के खिलाफ हुए शरद पवार, देने वाले थे हर विधायक को शहर में फ्लैट
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 300 विधायकों और MLCs को मुंबई में फ्लैट देने वाले थे। उनकी योजना थी कि जो लेजिस्लेटर ग्रामीण इलाकों से हैं उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने उद्धव ठाकरे की इस योजना का विरोध किया है। पवार ने कहा, ‘महा विकास अघाड़ी ने यह फैसला लिया है लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इसका विरोध करता हूं। वह बात अलग है कि Mhada द्वारा बनाए गए घरों में विधायकों को अलग कोटा दिया जा सकता है।’
शरद पवार ने यह भी कहा कि वह इस योजना के विरोध में ज्यादा नहीं पड़ेंगै। वहीं भाजपा ने कहा है कि उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी सरकार बचाने के लिए विधायकों को लालच दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उद्धव के इस फैसले का विरोध हो रहा है। लोगों को कहना है कि जो पहले से ही करोड़पति हैं उनको घर भी दिया जा रहा है। कई लोगों ने यह भी कहा कि विधायक पांच साल के लिए चुने जाते हैं, जीवन पर्यंत विधायक नहीं रहते।