आपने किसी भी टेस्ट कप्तान का इतना शर्मनाक प्रदर्शन नहीं देखा होगा, तेम्बा बावुमा खेल पाए सिर्फ 3 गेंद
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम पिछले कुछ सालों से एक अच्छे कप्तान की ओर देख रही है। कई कप्तान बदले गए हैं, लेकिन नतीजा टीम को अच्छा नहीं मिल पा रहा। यही कारण है कि एक बार फिर से कप्तानी में फेरबदल देखने को मिला और डीन एल्गर की जगह तेम्बा बावुमा को टेस्ट कप्तान बनाया गया, लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में उनका शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला।
दरअसल, जब से टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े उपलब्ध हैं, तब से लेकर अब तक कोई भी कप्तान दो पारियों में 3 या इससे कम गेंद नहीं खेला है। ये आंकड़े वाकई में शर्मनाक हैं, क्योंकि फुल टाइम कप्तान के तौर वे अपना पहला मैच खेलने उतरे तो पहली पारी में गोल्डन डक का शिकार हुए, जबकि दूसरी पारी में कप्तान तेम्बा बावुमा सिल्वर डक पर आउट हो गए।
स्टेटिशियन कौसतुब गुडीपति की मानें तो जब से आंकड़े उपलब्ध हैं कोई कप्तान इतनी कम गेंदों में दो बार आउट नहीं हुआ है। कप्तान दोनों पारियों में बिना खाता खोले जरूर आउट हुए हैं, लेकिन तेम्बा बावुमा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में पहली गेंद पर और दूसरी पारी में दूसरी गेंद पर आउट होना अपने आप में शर्मनाक बात है, जो तेम्बा बावुमा के साथ घटी है।