अंतरिक्ष की दौलत पर कब्जे के लिए चीन ने झोंक दी पूरी ताकत; बना रहा खुद का स्पेस स्टेशन और सीक्रेट स्पेसक्राफ्ट
Cglive Report : पिछले साल चीन ने अपने स्पेस स्टेशन के पहले मॉड्यूल को अंतरिक्ष में स्थापित किया। इस साल चीन ने तीन एस्ट्रोनॉट को अपने नए स्पेस स्टेशन पर काम करने के मिशन पर लगा दिया। अगले साल चीन शुनतियान नाम के टेलिस्कोप को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा।
2030 तक चांद पर अपना पहला अंतरिक्ष यात्री उतारने का प्लान कर रहा है। चीन की महत्वाकांक्षाएं मंगल और बृहस्पति तक जाती हैं, जहां वो खोजी अभियान भेजकर मिट्टी और चट्टानों के नमूने इकट्ठा करना चाहता है।