राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, तापमान में आई गिरावट
जयपुर। प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। जिसके कारण प्रदेश के मौसम में आंशिक बदलाव देखने मिला है। राजधानी समेत राजस्थना के कई शहरों में आज सुबह हवाओं में ठंडक देखने मिली।
अगर शनिवार के मौसम की बात करें तो दिन में गर्मी रही मगर शाम होते होते प्रदेश के तापमान में परिवर्तन देखने मिला। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई शहरों में सुबह हल्की गति से हवाएं भी चली।
मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाली, बाड़मेर, अलवर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर का न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले आज 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हुआ।