LG की स्वाति मालीवाल से हुई बात, वीके सक्सेना ने कहा- शर्मनाक घटना ने की भारत की छवि खराब
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वाति मालीवाल मामले में बयान जारी किया है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और असंवेदनशील और षड्यंत्रकारी घटनाएं दुनिया भर में भारत की छवि को खराब करती है।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वाति मालीवाल मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इस मामले में चुप्पी साधने के लिए हमला किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के पूरे राजनयिक समुदाय का घर है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और असंवेदनशील और षड्यंत्रकारी घटनाएं दुनिया भर में भारत की छवि को खराब करती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना देश के किसी भी अन्य मुख्यमंत्री के आवास में हुई होती, तो अभी तक भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण बाहरी ताकतों ने भारत में महिला सुरक्षा के बारे में एक तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया होता। इस मामले में किसी भी आक्रोश की अनुपस्थिति कई सवालों को छोड़ देती है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं आश्वासन देता हूं कि मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।