पटना : डेंगू काफी तेजी से फैल रहा प्रतिदिन करीब 406 से ज्यादा मरीज इससे पीड़ित हो रहे
पटना में लगातार डेंगू के डंग से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी तो इसका हॉटस्पॉट बन गया हैं. प्रतिदिन करीब 406 से ज्यादा मरीज इससे पीड़ित हो रहे हैं. कई ऐसे परिवार हैं जिसके सभी सदस्य डेंगू से पीड़ित हैं. PMCH और NMCH में डेंगू वार्ड में अब बेड पूरी तरह से फुल हो गई हैं. प्राइवेट अस्पतालों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां भी अब बेड फुल होने लगे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरूवार की रात में एनएमसीएच का औचक निरीक्षण कर डॉक्टरों को डेंगू के डंक पर ब्रेक लगाने के लिए आवस्यक निर्देश भी दिए. बावजूद इसके डेंगू का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रभात खबर ने इसके बढ़ते दायरे पर ब्रेक लगाने के लिए एनएमसीएच में मेडिसीन विभाग की डॉ अतुलिका प्रकाश से बात की. पढ़िए कैसे हम डेंगू के डंक से हम बच सकते हैं…
डॉ अतुलिका प्रकाश का कहना है कि बरसात के मौसम में लगभग हर वर्ष डेंगू का संक्रमण फैलता है. इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि सावधानी और जागरूकता रखा जाए तो इससे हम आसानी से लड़ सकते हैं. इसके लिए हम अगर थोड़ी सावधानी बरतें तो डेंगू के डंक से बच सकते हैं. डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने घर या आस-पड़ोस में पानी जमा नहीं होने दें. क्योंकि साफ जमा पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं. एडीज मच्छर खुले और साफ पानी में लगभग 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान में अंडे देते हैं. इसके साथ ही डेंगू के मच्छर लिफ्ट और दूसरे साधनों से किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं और वहां अंडे देकर बीमारी को फैला सकते हैं. इसके साथ ही, ऐसे कपड़े पहने जिसमें शरीर पूरी तरह से ढका हुआ हो.