बाइडन ने की पीएम मोदी की तारीफ, व्हाइट हाउस ने कहा- दोनों देशों की मजबूत दोस्ती हिंद-प्रशांत के लोगों की बढ़ाएगा सुरक्षा
व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध अधिक समावेशी और व्यापक होने के साथ और प्रगाढ़ हो रहे है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान किर्बी ने कहा कि जो बाइडन ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर काफी मेहनत की है। उन्होंने आस्ट्रेलिया जापान भारत और अमेरिका के क्वाड समूह को नेता स्तर पर पहुंचाया और पिछले साल जून में आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए पीएम मोदी की मेजबानी की।
एजेंसी, न्यूयार्क। व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूत से और मजबूत होता जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन जब अपना कार्यकाल देखेंगे, तो उन्हें भारत के साथ साझेदारी को गहरा करने इसे और अधिक समावेशी और व्यापक बनाने पर सबसे अधिक गर्व होगा।
भारत के साथ संबंधों पर बाइडन ने की मेहनत
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जान किर्बी ने कहा कि जो बाइडन ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर काफी मेहनत की है। उन्होंने आस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका के क्वाड समूह को नेता स्तर पर पहुंचाया और पिछले साल जून में आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए पीएम मोदी की मेजबानी की।