सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता, प्रयागराज में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"/> सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता, प्रयागराज में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"/>

सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता, प्रयागराज में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी अयोध्या में राम मंदिर बना है। अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर राम मन गमनपथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा।

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तय करेगा कि देश के भविष्य की त्रिवेणी कहां बहेगी। उन्होंने कहा कि अब भारत दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत जी20 का आयोजन करवाता है, तो दुनिया हैरान हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी अयोध्या में राम मंदिर बना है। अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर राम मन गमनपथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा।’ उन्होंने कहा कि क्या सपा-कांग्रेस वाले ये काम करेंगे। दोनों पार्टियों के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ दिखता नहीं है।

देश की तारीफ हजम नहीं होती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन वालों को देश की तारीफ हजम नहीं होती है। कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि ये इंडी अलायंस वाले इलेक्शन भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं। इनका एजेंडा है कश्मीर में धारा 370 फिर ले लाएंगे। सीएए को रद्द और भ्रष्टाचार के कड़े कानून को रद्द करेंगे।

कुंभ से ज्यादा वोटबैंक की रहती थी चिंता

पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले कुंभ का उदाहरण देख लीजिए। सपा-कांग्रेस के समय क्या होता था। भगदड़ मच जाती थी। लोगों की जान चली जाती थी। उन्हें कुंभ से ज्यादा वोटबैंक की चिंता रही है। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था। अब उनके अवैध महल को ध्वस्त कर बीजेपी सरकार गरीबों के लिए घर बनवाती है।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button