चाइनीज फूड के शौकीन लोग लंच में ट्राई करें चिली गार्लिक फ्राइड राइस, ये है Recipe
अगर आप चाइनीज फूड खाने के शौकीन हैं और लंच में कुछ हल्की फुल्की जल्दी बनने वाली रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ट्राई करें चिली गार्लिक फ्राइड राइस की ये टेस्टी रेसिपी। अक्सर इस रेसिपी को घर पर ट्राई करने वाले लोगों की यह शिकायत रहती है कि जब कभी वो इस रेसिपी को घर पर बनाते हैं तो उन्हें रेस्त्रां वाला स्वाद नहीं मिलता है। अगर आपकी भी यह शिकायत रहती हैं तो आपको बताते हैं रेस्त्रां स्टाइल चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने का आसान तरीका।
चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने के लिए सामग्री-
-चावल-200 ग्राम (पका हुआ)
-हरा लहसुन-1 चम्मच
-चिली सॉस-1 चम्मच
-नमक-स्वादानुसार
-काली मिर्च-आधा चम्मच
-पत्ता गोभी-2 आधा कप
-बीन्स-2 आधा कप
-गाजर-2 आधा कप
-अजीनोमोटो-1 चुटकी
-तेल-2 चम्मच
चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने का तरीका-
चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल और सभी सब्जियां डालकर भून लें। जब सब्जियां पककर हल्की मुलायम हो जाएं तो उसमें चावल डाल दें। इसके बाद इसमें काली मिर्च, नमक, अजीनोमोटो, सोया सॉस डालकर चावल को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद 10 से 15 मिनट तक चावल को और पकाएं। आपके टेस्टी चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनकर तैयार हैं, इसे गरमा गरम सर्व करें।