सीएम शिवराज का आज बड़वानी और सेंधवा दौरा, लैब टेक्निशियंस की हड़ताल जारी, शरद यादव का नर्मदापुरम के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) आज बड़वानी और सेंधवा दौरे पर रहेंगे। चुनावी अभियान के तहत बड़वानी पहुंचेंगे। सीएम शिवराज नगर पालिका चुनाव (Nagar palika election) को लेकर को प्रचार करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे बड़वानी पहुंचेंगे। झंड़ा चौक की सभा में शामिल होकर लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 2.30 बजे सेंधवा पहुंचेंगे। वहां राम बाजार में सभा को संबोधित करेंगे। आम सभा के जरिये बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) के लिए वोट (Vote) की अपील करेंगे। नगर पालिका के 23 वार्डों में पार्षद चुनाव के लिए मतदान (Polling) होना है। बड़े नेता छोटे चुनावों में खुद स्टार प्रचारक (star campaigner) के रूप में पहुंच रहे हैं

एमपी में लैब टेक्निशियंस की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। लैब टेक्नीशियन मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विस के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडर हड़ताल पर है। पदनाम परिवर्तित करने, संविदा कमचारियों के नियमितीकरण, पे ग्रेड में परिवर्तन समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। हड़ताल से सरकारी अस्पताल में जांच की प्रक्रियाओं पर विपरीत असर पड़ रहा है।

एमपी में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं है। प्रदेश में न्यूनतम बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में सुबह का तापमान 9 डिग्री रहा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा है। बालाघाट के मलाजखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। छतरपुर जिले में मध्यम कोहरा छाने के आसार है। 1 या 2 दिनों में ठंड का एक और दौर फिर शुरू हो सकता है। अन्य प्रदेशों में बारिश आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम बिगाड़ सकती है

जेडीयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। नर्मदापुरम के पैतृक गांव आंखमाऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली से उनके पैतृक गांव आंखमाऊ दोपहर 1.30 बजे पार्थिव शरीर को लाया जाएगा। परिजन दिल्ली निवास से आज सुबह चार्टर्ड विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे।सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एयरपोर्ट पहुंच कर शरद यादव को श्रद्धांजलि देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button