भारत की अध्यक्षता में जी-20 की पहली बैठक आज से, भारत सहित 19 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में जी-20 की पहली बैठक आज से कोलकाता में शुरू हो रही है। 9 से 11 जनवरी तक चलने वाली इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि वित्तीय समावेशन पर वैश्विक साझेदारी (GPFI) को लेकर मंथन करेंगे। तीनों दिनों में कई सत्र व बैठकें होंगी। जीपीएफआई की कोलकाता बैठक में भाग लेने के लिए संगठन के सदस्य देशों के कई प्रतिनिधि कोलकाता पहुंच चुके हैं। यह बैठक कोलकाता के न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है। इसमें भारत समेत 19 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सदस्य के रूप में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भाग लेंगे।