97% तक गिर चुका यह शेयर,19 दिसंबर को कंपनी की होने जा रही नीलामी
Stock Crash: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड नीलाम होने जा रहा है। दरअसल, कंपनी की एसेट्स के लिए 19 दिसंबर को ई-नीलामी (E auction) प्रोसेस शुरू होगी। इस खबर के बाद आज सोमवार को इंट्रा डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 4.72% टूट गए और 10.10 रुपये पर पहुंच गए। आपको बता दें कि यह शेयर लगातार निवेशकों को नुकसान करा रहा है और पांच साल में यह शेयर 97.55% तक गिर चुका है। इस दौरान इसका भाव 411 रुपये से गिरकर 10.10 रुपये पर आ गया। इस साल YTD में यह शेयर 33% तक गिर गया है।
दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी
आपको बता दें कि कर्जदाताओं ने कंपनी की बोली लगाने वाले बोलीदाताओं के लिए ई-नीलामी के संचालन से संबंधित नियमों एवं प्रक्रिया को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस कैपिटल की एसेट्स के लिए ई-नीलामी 19 दिसंबर को शुरू होगी। इस नीलामी के लिए 5,300 करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया गया है। कॉस्मिया-पीरामल गठजोड़ ने यह बोली लगाई थी। पहले दौर की नीलामी में बोलीकर्ताओं को आधार मूल्य से अधिक की बोली लगानी होगी।
RBI ने निदेशक मंडल को किया था खारिज
रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को पिछले साल नवंबर में रिजर्व बैंक ने बर्खास्त करते हुए नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त कर दिया था। रिलायंस कैपिटल दिवाला संहिता के तहत नीलामी में जाने वाली तीसरी एनबीएफसी है। इसके पहले श्रेई ग्रुप और डीएचएफएल की नीलामी हो चुकी है।