पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा, जानिए आपके शहर में किस रेट में मिल रहा तेल?
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय होती हैं. पिछले कारोबारी दिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. WTI कच्चा तेल 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल 85.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है. इसमें गुरुग्राम, नोएडा, देहरादून, पटना जैसे कई शहर शामिल हैं.
दिल्ली से सटे एनसीआर इलाके नोएडा में आज पेट्रोल 6 पैसे और डीजल भी 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये और 89.82 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, गुरुग्राम में आज पेट्रोल 3 पैसे सस्ता और डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और 93.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
जयपुर में आज पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 36 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये और 93.72 रुपये लीटर पर बिक रहा है. पटना में आज पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 107.80 रुपये और 94.56 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये और 89.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
चारों महानगरों में कीमतें स्थिर
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
एसएमएस के जरिए जानिए अपने शहर के ताजा रेट
सभी सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को घर बैठे सिर्फ एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट चेक करने की सुविधा देती है. यदि आप इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं, तो अपने शहर में ईंधन की दरों की जांच करने के लिए 9224992249 पर RSP <डीलर कोड> भेजें.
दूसरी तरफ बीपीसीएल के ग्राहक हैं, पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करने के लिए आरएसपी <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर भेजें. वहीं, ग्राहक एचपीसीएल के पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए एचपीपीआरआईसीई <डीलर कोड भेजें. > 9222201122 नंबर पर. इसके बाद तेल कंपनी ग्राहक को कुछ ही मिनटों में मैसेज के जरिए नई कीमत की जानकारी देगी.